बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड संख्या 11 के ननकार गांव में खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज के कारण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चे झुलस गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों की पहचान साहिबा (30 वर्ष), अनीसा (8 वर्ष), अनीस (5 वर्ष) और आरोसी (3 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए किशनगंज और फिर पूर्णिया रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम:
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम तुषार सिंगला ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को गैस सिलेंडर के रखरखाव और सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।