बेतिया के मीना बाजार, संत कबीर चौक के समीप सोमवार कि सुबह-सुबह एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग कि लपटें इतनी भयावह थी कि एक के बाद एक तीन दुकानें इसकी चपेट में आ गई. विश्वामित्र मार्केट के नाम से जाने जाने वाले इस बाजार में यह घटना सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार, आग एक ट्रांसफार्मर के नीचे लगी गुमटी से शुरू हुई। यह गुमटी रेडिमेड कपड़े की दुकान थी। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गुमटी में गिर गई, जिसके बाद आग भड़क उठी। आग लगने से एक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बाद में आग तीन अन्य दुकानों तक भी फैल गई। इन तीनों दुकानों में भी रेडिमेड कपड़े ही बिकते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां बार-बार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाता है। लेकिन दुकानदार फिर से वहां अतिक्रमण कर लेते हैं।
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है। दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। यह घटना एक बार फिर से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।