पटना का मरीन ड्राइव इन दोनों बेपरवाह युवाओं का नया अड्डा बन गया है। यहां आए दिन युवाओं द्वारा स्टंट बाजी या फिर कई गलत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मरीन ड्राइव के दोनों तरफ पुलिस चेक पोस्ट होने के बाद भी इन युवाओं पर कोई रोकथाम नहीं लग पा रहा है। यही वजह है कि शनिवार को एक बार फिर से कुछ लफंगों की टोली द्वारा देर रात बर्थडे मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई युवाओं द्वारा की गई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा और लोगों में खौफ का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के मरीन ड्राइव पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास रात के वक्त कुछ लड़कों ने जन्मदिन बनाया और हर्ष फायरिंग भी की। मामले में बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस दुजरा के मोनू यादव उर्फ मुकेश, लक्ष्मण यादव, पिंटू सहित दो अज्ञात पर केस दर्ज की है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सभी मोनू का जन्मदिन मनाने जमा हुए थे। पहले केक काटा गया फिर आतिशबाजी की गई। इसके बाद बदमाशों ने हर्ष फायरिंग भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस बताई कि सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वहीं, इस घटना से न केवल मरीन ड्राइव पर मौजूद लोग दहशत में आ गए थे, बल्कि शहरभर में सुरक्षा के इंतजामों पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन शहरवाले अब इस डर में जी रहे हैं कि कहीं सुरक्षा व्यवस्था का यह ढांचा कमजोर तो नहीं हो गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में क्या कदम उठाती है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है और लोगों से भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।