पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक आज 10 जनवरी को संपन्न हुई। यह बैठक सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित की गई, जिसमें 55 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
बैठक में आगामी बजट सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। सभी विभागों को बजट सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार का बजट सत्र सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को गति देने पर केंद्रित रहेगा।
पिछली कैबिनेट बैठक में 43 प्रस्तावों को मिली थी मंजूरी
पिछली कैबिनेट बैठक में कुल 43 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। उस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था। इसके तहत सक्षमता परीक्षा के प्रयासों की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच बार कर दी गई थी।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते (DA) को 239% से बढ़ाकर 246% करने का निर्णय लिया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत मिली।
अब सभी की निगाहें आगामी बजट सत्र पर टिकी हैं, जहां सरकार अपने विकास एजेंडे और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत योजना पेश कर सकती है।