यूक्रेन से शनिवार की रात भारत लौटे छात्र-छात्राओं का एक समूह आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इसमें अलग-अलग जिलों के सात विद्यार्थी हैं। इससे पहले बुखारेस्ट से फ्लाइट दिल्ली आई थी, जहां बिहार सरकार द्वारा बनाई गई हेल्पडेस्क पर विद्यार्थी को रिसीव किया गया।
इन विद्यार्थियों की हुई बिहार वापसी
नालंदा जिले के एकंगरसराय अंतर्गत सैदपुर पसंघी निवासी दिव्या भारती, मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशनगंज प्रखंड गोरपर निवासी सतीश कुमार साहिल, मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर निवासी हजरत अली लेन के सना तास्कीन, अरवल जिले के रामपुर चौरम अंतर्गत खभैनी गांव के अमित कुमार, भागलपुर जिले के कहलगांव अंतर्गत विक्रमशीला नगर के प्रशांत कुमार, सारण जिले के मशरक निवासी अनमोल प्रकाश का अपने घर वापसी हुई है।
अलग-अलग जिलों के सैकड़ों छात्र यूक्रेन में फंसे
बता दें रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद तीन दिनों से बिहार के अलग-अलग जिलों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के परिजन चिंतित थे। केंद्र और राज्य सरकार से लगातार अपने बच्चों के वतन वापसी की गुहार लगा रहे थे। यूक्रेन में मेडिकल की सस्ती पढ़ाई होने की वजह से सूबे के हजारों छात्र-छात्राएं हर साल वहां दाखिला लेकर पढ़ाई करते हैं। अब यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की वतन वापसी होने लगी है।