अररिया: अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत मामले में पटना से 8 सदस्यीय टीम रानीगंज के चिरवाहा महादलित टोले में पहुंच गयी है। स्वास्थ्य जाँच करने आयी सर्वेक्षण टीम में WHO और स्वास्थ्य विभाग के 8 अधिकारी शामिल हैं। सर्वेक्षण टीम ने प्रभावित गाँव में मच्छर और पानी का सैंपल लिया है और उसकी जाँच की जा रही है। वहीं ICDS विभाग पर भी सवाल उठ रहे है क्योंकि इस महादलित टोले में 15 बच्चे कुपोषित पाए गए हैं।
पटना से आए सर्वेक्षण अधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मच्छर का लार्वा, पानी के साथ साथ कुपोषित बच्चों का भी डाटा लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जाँच के बाद 14 सितम्बर को हमारी टीम सरकार को रिपोर्ट सौपेगी। बता दें कि रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा महादलित टोला में बीते 10 दिनों में 5 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी थी। संभावना जताई जा रही है कि बच्चों की मौत AES/JE या फिर मस्तिष्क ज्वर बीमारी से हो सकती है। इस मामले में सर्वेक्षण अधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि रानीगंज में प्रभावित गांव का जायजा लिया है। जल्द ही इसपर कार्य किया जाएगा।