भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गये। ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चे को बचाया गया। वहीं दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की खोजबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अंधारी निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर उनके साला इमादपुर निवासी सूरज सोनी और रविंद्र सोनी के परिवार छठ पर्व करने के लिए अंधारी आये थे।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में कौनहारा घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
वहीं गुरूवार के दिन लगभग ग्यारह बजे संतोष सोनी की तेरह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, दस वर्षीय तनु कुमारी, नौ वर्षीय छाया कुमारी, इमादपुर निवासी सूरज सोनी की तेरह वर्षीय प्रिया कुमारी, नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के दस वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन में नहाने गये थे।
नहाने के दौरान गोलू कुमार डूबने लगा, जहां प्रिया कुमारी बचाने के लिए गयी उसके बाद वो भी डूबने लगी। जिसके बाद छाया, तनु और गुड़िया कुमारी ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पांचों बच्चे नदी में डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गुड़िया, तनु, छाया एवं प्रिया को बाहर निकाला गया जिसमें छाया एवं प्रिया की मौत हो गई। वहीं गुड़िया एवं तनु को सकुशल बाहर निकाला गया। गोलू की खोजबीन जारी है।