समस्तीपुर-बरूनी, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे ने तकनीकी कारणों से 21 मार्च से 31 मार्च तक रूट की छह यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें बरौनी- समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल और समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
वहीं, दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मोकामा और पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन विद्यापतिधाम में किया जाएगा। बुधवार देर शाम रेलवे मुख्यालय से एक आदेश जारी किया गया। रेलवे के मुख्य सूचना अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों को 31 मार्च तक किया गया रद्द
गाड़ी सं. 05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी सं. 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी सं. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी सं. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी सं. 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल