मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग पर बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई । इस हादसे में पांच लोगों की मौ’त हो गई। दरअसल सीतामढ़ी सैदपुर थाना के बालीगढ़ गांव से बारात चकिया गई थी । बरात से लौट रही गाड़ी अहले सुबह ट्रक से टकरा गई और इस घटना मे पांच लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है । वहीं कई लोग अभी भी घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई। मृतकों में शुभम महतो, विपिन महतो, करी धागर, परधुमन धागर और इंद्र कुमार धागर शामिल हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided