बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने गुरूवार को दिल्ली में आयोजित एक कांफ्रेस में हिसा लिया। जिस दौरान उन्होंने किसानों के हित में कई बातें कही। उन्होंने यह कहा कि देश में राज वही करेगा जो किसानों की बात करेगा।
किसानों के हक में कुरबानी देने के लिए तैयार हूं- सुधाकर सिंह
बिहार पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसान के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने किसानों के लिए पहले भी कई क़ुरबानी दी है, मंत्री पद से इस्तीफा दिया। अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी किसानों के हक में कुरबानी देने के लिए तैयार हूं। सुधाकर सिंह ने इस कॉन्फ्रेंस में बीज को लेकर सवाल भी उठाया। इसके साथ ही सुधाकर ने केंद्र सरकार के योजना का भी विरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लक्ष्य स्वावलंबी भारत, स्वदेशी भारत, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे योजना पर उन्होंने कहा कि वह नीतियों एवं सिद्धांतो को ध्वस्त करने वाली योजना हैं, वह GM-सरसों का विरोध करते है।