बिहार में जब नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली NDA सरकार थी उस वक्त रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद बिहार के उपमुख्यमंत्री थे। जिन्हें सरकारी आवास आवंटित किया गया था। सरकार बदलने के बाद दोनों को ही सरकारी आवास को खाली करना था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया था। जिसके बाद उन्हें बिहार भवन निर्माण विभाग की तरफ से भारी भरकम जुर्माने का नोटिस भिजवाया गया था। नया आवास भी दोनों को आवंटित कर दिया गया है। पर रेणु देवी नए आवास से खुश नहीं है। उनका आरोप है कि बिना मरम्मत के ही उन्हें नया आवास आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष के नेताओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
PK के निशाने पर नीतीश का ‘जंगलराज’, बोले विकल्पहीन है बिहार
जुर्माने का नोटिस मिलाने पर हुई मजबूर
पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी पहले तो अपना पुराना आवास छोड़ने को लेकर तैयार नहीं थी। जुर्माने का नोटिस मिलाने के बाद भी उन्होंने जुर्माने की राशि 30 गुना अधिक होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुब हमला बोला था। लेकिन आखिरकार उन्हें आज यानी रविवार को अपना पुराना आवास छोड़कर नए आवास में जाना ही पड़ा। नए आवास में जाने के बाद उनका गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने कहा कि नया आवास जिस अवस्था में था उसी अवस्था में आवंटित कर दिया गया। अभी इसकी मरम्मत में अभी काफी समय लगेगा। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि जानबूझकर सत्ता में बैठे हुए लोग इस तरह का बंगला का आवंटन विपक्ष के नेताओं को किया है। जो कि बिलकुल गलत बात है।