पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। आज यानि 1 सितंबर गुरुवार को वे कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए हाजिर हुए। पटना के दानापुर स्थित व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय के कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए उपस्थित हुए थे। उनपर बिहटा थाना के कांड संख्या 859/ 2014 के मामले दर्ज है। अब BJP की तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
सुशील मोदी ने कहा जल्द हो गिरफ्तारी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्तिक सिंह की गिरफ्तारी हो। जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया नीतीश कुमार ने उन्हें ही मंत्री बना दिया। नीतीश कुमार ने ये सब लालू यादव के दबाव में किया है। उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार को जानकारी नहीं थी कि कार्तिक सिंह पर वारंट जारी है।
लालू यादव पर भी साधा निशाना
सुशील मोदी ने लालू यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जब मैंने कार्तिक सिंह को लेके सवाल खड़ा किया था तब लालू यादव ने मुझे झूठा बोला था और कार्तिक सिंह को निर्दोष बतया था। अब लालू जी बताए की जब वो निर्दोष थे तो कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज क्यों की?