जब से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर नीतीश कुमार और महागठबंधन से अलग हुई है। वह लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुई है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। संतोष सुमन के दावे भी खुब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा। वही अब उन्होंने नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का न्योता दे दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करते हैं। ऐसे में उन्हें चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए। नीतीश कुमार को अगर भाजपा, एनडीए में शामिल करवा लेती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।
PK ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे बिहार सरकार को घेरा, निशाने पर नीतीश-लालू
नीतीश कुमार को याद दिलाई पुरानी बात
डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि 2017 में नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही राजद से समर्थन वापस लिया था। उन्होंने भ्रटाचार के मुद्दे पर ही मेवालाल चौधरी, जीतनराम मांझी के मामले में केस दर्ज होने और आरोप लगने पर मंत्रिमंडल तक का शपथ नहीं लेने दिया था। उन्होंने कहा कि अब देखना देखना होगा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के मामले में कौन सा स्टैंड लेते हैं। संतोष सुमन ने कहा अब तो तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। सुमन ने कहा कि अब तो ये देखने वाली बात होगी ये नीतीश कुमार वही हैं या बदल चुके हैं। वहीं, डॉ. संतोष सुमन ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।