कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गाँधी ने किशनगंज में प्रवेश कर बिहार में पहली एंट्री ली थी जगह जगह आमजन को संबोधित करते हुए राहुल का काफिला लगातार प्रदेश में अपने कदम बढाता जा रहा है सांसद राहुल गांधी पूर्णियां में जनसभा को संबोधित करने के बाद कटिहार के कोढ़ा पहुंचे। यहाँ राहुल गांधी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर चेथरयापीर से मुसापुर चौक पहुंचे, जहां कार्यकर्त्ता घंटो थाली हाथ में लिए खड़े दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर राहुल के भारत जोड़ों न्याय यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैंड-बजे के साथ नारा लगते हुए भरपूर जोश देख गया। इसी दौरान राहुल के स्वागत में पहुँची कांग्रेस की पूर्व विधायक सुनीता देवी बैंड के साथ थिरकने लगी। यही नहीं, स्वागत में आए अन्य लोगों को भी खींचकर डांस करने के लिए प्रेरित करने लगीं और सुनिना देवी के साथ लोगो ने जम के ठुमके भी लगाए। राहुल गाँधी के स्वागत में डांस करती हुई पूर्व विधायक सुनीता देवी के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एक झलक पाने के उम्मीद में खड़े कार्यकर्ता और कटिहार जिला के कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुनील यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी करते दिखे। कटिहार आने पर फिल्ड में बच्चों को फुटबॉल खेलते देख रूक कर राहुल फुटबॉल खेलारियो से भी मिले और फुटबॉल हाथ में लेकर दूसरी ओर उछाल भी दिया। इसके बाद राहुल गांधी का कारवा आगे खेरिया की ओर रवाना हो गया।