लोकसभा चुनाव के बीच राजद को बड़ा झटका लगा है राजद के प्रदेश महासचिव फारूक रजा उर्फ डब्बू ने राजद का साथ छोड़कर एआईएमआईएम में शामिल हो गए है। एआईएमआईएम में शामिल होते ही फारूक रजा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें मीसा भारती के खिलाफ पाटलीपुत्र से उम्मीदवार बनाया है।
एआईएमआईएम के बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सह अधिवक्ता आदिल हसन आजाद ने कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर पार्टी की जीत होगी। फारूक रजा उर्फ डब्लू स्थानीय हैं। इस कारण वे लोगों की समस्या को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
भगवान की शरण में आकाश सिंह… महाराजगंज सीट से आज करेंगे नामांकन
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्रा क्षेत्र के लिए मंगलवार से समाहणालय हिंदी भवन में दोनों लोकसभा के लिए अलग-अलग कक्ष 7 से 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। प्रत्याशियों के साथ अधिकतम पांच लोगों को नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन स्थल से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधा लागू रहेगा। प्रत्याशियों को अधिकमत तीन वाहन उपयोग करने की अनुमति होगी। वाहनों को ड्राप गेट पर रोक दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।