बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल राजद को लगातार झटका लग रहा है। पूर्व मंत्री श्याम रजक के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) भी राजद का साथ छोड़ दिया है। राजद को छोड़कर वह प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इसके लिए 27 अगस्त को पटना के ज्ञान भवन में समागम का आयोजन किया गया है।
इस समागम के मुख्य अतिथि जन सुराज के प्रशांत किशोर हैं जबकि इस समागम के अध्यक्षता खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है की पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के जैन स्वराज के साथ जुड़ने की घोषणा करेंगे।
प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी जाह्नवी दास से कराया परिचय, कहा- इनके त्याग की वजह से…
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided