सारण: छपरा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण और केक कटा कर जन्मदिन मनाया गया। दरअसल मौका था युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज के जन्मदिन का। जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन न मना कर, वह छपरा के रेलवे स्टेशन पर जरुरतमंदो के बीच केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही भोजन भी बंटा गया।
विजय अक्सर अपने जन्मदिन में जरुरतमंदो की सहायता करते है
इस खास मौके पर विजय राज ने बताया कि यह कोइ पहला मौका नहीं जब उन्होंने इस खास दिन पर ऐसा काम किया हो। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया करते है। साथ में विजय राज ने कोरोना काल में भी अपना नंबर जरी कर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने जन्मदिन को सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर जरूरतमंदों के बीच यह अवसर मनाऊंगा, समाज को मेरी जब-जब जरूरत होगी मैं अग्रणी श्रेणी में खड़ा मिलूंगा।
जरूरतमंदों को भोजन करता देख सुकून मिलता है
वही मौके पर मौजूद मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराना मानव जाति का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। और अध्यक्ष नितू गुप्ता ने कहा कि लोगों को संतुष्ट और मुस्कुराते हुए देखना बहुत संतुष्टिदायक होता।
खास मौके पर बरसाती का वितरण भी किया गया
वही नीतू गुप्ता ने सभी रिक्शा चालकों के बीच बरसात को देखते हुए बरसाती का वितरण किया। मौके पर सुजीत, गुड्डू, बवाली, लड्डू, अभिषेक, देव, प्रिंस, विवेक, बबलू, शुभम, आकाश, मंजीत व अन्य सदस्य उपस्थित थे।