औरंगाबाद जिले के ओबरा और मदनपुर प्रखंडों में गुरुवार शाम को आई भयानक आंधी-तूफान के दौरान हुई वज्रपात की घटनाओं में चार लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान ओबरा प्रखंड के डिहरी गांव निवासी प्रमिला देवी (45 वर्षीय), उसी प्रखंड के कुराईपुर गांव निवासी रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार (34 वर्षीय), मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव निवासी नगीना देवी और पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव निवासी सुगिया देवी के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पहली घटना में, प्रमिला देवी गांव के समीप स्थित गंगा बिगहा बधार में धान रोपने का कार्य कर रही थीं, तभी अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आ गईं। दूसरी घटना में, रामदेव यादव खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, जबकि नगीना देवी बधार में घास काट रही थीं, उसी दौरान बिजली गिरने से दोनों की मृत्यु हो गई। चौथी घटना में, सुगिया देवी तेज बारिश से बचने के लिए ताड़ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थीं, लेकिन दुर्भाग्य से बिजली गिरने से उनकी भी जान चली गई।
घटना में घायल हुए व्यक्तियों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है। उनके गांवों में शोक का माहौल है। मृतकों के परिवारों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के अंतर्गत उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।