बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत एक फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर नगर थाना के सुपुर्द किया गया है। उक्त गिरफ्तार शिक्षिका 15 नवंबर से भगवानपुर प्रखंड के रघुनाथपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थापित थी। शिक्षिका का नाम नुमा कुमारी बताया जा रहा है, जो मुंगेर की रहने वाली हैं।
जब जिला शिक्षा कार्यालय में फेज वन अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन और थंब इंप्रेशन का काम चल रहा था, तो उक्त शिक्षिका का ना तो फोटो मिल रहा था ना ही थंब इंप्रेशन। इस संबंध मे जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट फरहान अली ने बताया कि फेज वन के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में शिक्षिका का फोटो और बायोमेट्रिक उसके आधार से मेल नहीं खा रहा है और इसी फर्जीवारे के आधार पर इस शिक्षिका को गिरफ्तार कर नगर थाना के सुपुर्द किया गया है। नौकरी के 2 महीने पूरा होने के बाद हुए वेरिफिकेशन में महिला के फर्जीवारे का खुलासा हुआ है। जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में इसी शक के आधार पर इस शिक्षिका को गिरफ्तार कर नगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। वहीँ इस संबंध में रघुनाथपुर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या रिंकी कुमारी ने बताया कि पिछले दो महीने से वह उनके विद्यालय में पढ़ा रही है, लेकिन बीपीएससी में डाले गए फोटो से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
संदेह यही जताया जा रहा है कि बीपीएससी द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षा केंद्र में इस शिक्षिका के बदले अन्य किसी ने परीक्षा दी थी। कुल मिलाकर बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षकों के प्रथम फेज की परीक्षा में बड़े गड़बड़ झाले का खुलासा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे कई अन्य शिक्षक हैं, जिनके बदले में किसी अन्य द्वारा परीक्षा दी गई है और इसका खुलासा धीरे-धीरे होने लगा हैl