विश्व एड्स दिवस पूर्व संध्या पर एड्स जागरूकता और निःशुल्क एचआईवी परीक्षण शिविर का आयोजन पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्पफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के तत्वाधान में डा दिवाकर तेजस्वी क्लिनिक, एक्जीविशन रोड, पटना में किया गया। इस अवसर पर ‘पहल के चिकित्ता निदेशक एवं वरिष्ठ एड्स विशेषज्ञ डा० दिवाकर तेजस्वी ने एचआईवी / एड्स के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। विशेष ध्यान निम्न आय वर्ग के लोगों पर दिया गया जहां एचआईवी जागरूकता की कमी अभी भी एक बड़ी चुनौती है।
एकआईवी/एड्स के प्रति जागरुकता ही इस बीमारी के प्रसार को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है। बिहार जैसे राज्यों में जहां सामाजिक कलंक और अज्ञानता के कारण लोग एचआईवी जांच कराने से कतराते है, हमें सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि एबआईवी संक्रमित व्यक्ति भी एक सामान्य और सम्मानजनक जीवन जी सकता है।
विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम- “हर किसी के लिए समानताः एड्स मुक्त भविष्य की दिशा में’
डा० तेजस्वी ने बताया कि हर व्यक्ति नियमित रूप से एचआईवी परीक्षण कराए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। जागरूकता और सही उपचार से हम एकआईवी को नियंत्रित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम ने समुदाय को यह संदेश दिया कि एचआईवी / एहस के खिलाफ लड़ाई व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है। समाप्त के लिए अपील- नियमित एचआईवी परीक्षण कराएं सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाएं एसआईवी संक्रमित लोगों के साथ सहानुभूति और समर्थन का व्यवहार करें एड्स के बारे में फैली भ्रांतियों को खत्म करें विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम पटना और बिहार के लोगों को इस बीमारी के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में 1021 करोड़ रुपये के रोजगार ऋण का किया वितरण
डा० तेजस्वी ने एचआईवी / एड्स से बचाव के उपाय के बारे में बताया कि सुरक्षित यौन संबंध बनाएं, सुई, सीरिंज को कभी साझा न करें, केवल प्रमाणित ब्लड बैंक से रक्त का ही उपयोग करें, एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला को संक्रमण को बच्चे तक पहुंबने से रोकने के लिए उचित उपचार कराएं, सुनिश्चित करें कि चिकित्सा उपकरण जैसे हुई, सर्जिकल औजार आदि सही तरीके से स्टरलाइज्ड है। एचआईवी रोकथाम के लिए दवाओं का उपयोग करें (PrEp और PEP)- एचआईवी संक्रमण के जोखिम वाले लोगों के लिए प्री.एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस (PrEP) का उपयोग प्रभावी हो सकता है।
एक्सपोजर के बाद प्रोफिलेक्सिस (PEP) को 12 घंटे के भीतर लेना चाहिये। इस एचआईवी परीक्षण की प्रक्रियाएं इसके लाभ और गोली के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में करीब 80 लोगों ने निःशुल्क जांच सेवाओं का लान उठाया। इस अवसर ‘पहल के पवन कुमार साय सुमन कुमार मनोज कुमार, नीरज कुमार उपस्थित थे।