बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में नारे बाजी की गई। पटना जंक्शन के अपास स्थित मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे। नमाज पढ़ने के बाद उनमें से कुछ लोगों ने ‘शहीद अतीक अहमद अमर रहे’ और ‘योगी- मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
शहीद हैं अतीक अहमद
अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी कर रहे शख्स ने अपना नाम रईस अंसारी उर्फ रईस गजनबी बताया है। वो पटना जंक्शन के पास ही अपनी के दुकान चलता है। उसने कहा कि आज हमने अल्लाह से अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शहादत को कबूल फरमाने की दुआ मांगी है। साथ ही उसने ये आरोप भी लगाया कि योगी सरकार ने पूरी प्लानिंग कर उसको मरवाया है। अतीक अहमद को रोजा के दिनों में अपराधियों ने मारा है। इसलिए वो पूरी दुनिया के नजर में शहीद हैं । उसने आगे कहा कि कोई गलत काम है तो उसके लिए कोर्ट है। पुलिस ने कोर्ट में लिखकर उसकी रिमांड ली थी। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी। उसे सजा होती। फांसी पर चढ़ा दिया जाता तो हम लोग कुछ नहीं बोलते।
BJP ने कहा शर्म करें CM नीतीश
बता दें कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। राजद की गोद में बैठे नीतीश कुमार ने गृह मंत्री का पद अपने पास रखा हुआ है। तभी बिहार आतंकियों का अड्डा बन गया है। पटना में सरेआम अतीक अहमद जैसे गुंडे और मवाली के समर्थन में नारे लग रहे हैं, औऱ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही भाजपा नेता ने अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान कहा कि बिहार में अगर योगी आदित्यनाथ जैसी सरकार रहती तो गुंडे मवालियों और उनके समर्थकों के होश ठिकाने पर आ जाता।