कड़ाके की ठंड में भी स्कूल जाने की बाध्यता अब मौत का कारण बन रही है। मुज़फ्फरपुर में बोचहा के राघो मझौली में ठंड लगने से एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक बच्चे का नाम कुर्बान (पिता- मो० इस्लाम) बताया गया है, जो राघोमझौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कक्षा 6 का छात्र था। विद्यालय के शिक्षक महिंद्र राम ने बताया कि सुबह बच्चा स्कूल आया था। कपड़ा कम होने की वजह से वह कांप रहा था, तो शिक्षकों ने घर जाकर और कपड़ा पहन कर आने के लिये बोला। घर जाने के क्रम में ही बच्चे की हालत बिगड़ी और दो बजे के करीब ये जानकारी मिली की उसकी मौत हो चुकी है। मृतक के परिजन ने बताया कि ठंड लगने की वजह से बच्चा कांपते हुए घर आया था उसके कपड़े भी खराब हो चुके थे और बुरी तरह से ठिठुरा हुआ था। हमने उसे बोचहा पीएचसी में भर्ती भी कराया, जहाँ कुछ हीं देर में उसने दम तोड़ दिया। मुज़फ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने आमलोगों से अपील की है की बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।
वहीं सोशल मीडिया पर गायघाट प्रखंड के दहिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 9वीं कक्षा की एक छात्रा का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है । 35 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूली छात्रा जहाँ एक ओर बेहोश है, वहीँ शिक्षक एवं अन्य छात्र उसके हथेलियों और तलवों को रगड़कर गर्मी देने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शकीना खातून नामक एक छात्रा प्रार्थना सभा के दौरान बेहोश हो गयी। आनन फानन में डॉक्टर को भी बुलाया गया और इलाज करवाया गया। ठंड से बेहाल छात्रा के लिए आग भी जलाई गयी और और अन्य स्कूली बच्चों ने तेल से उसकी मालिश भी की।
दरअसल उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, शीतलहर को लेकर जहां एक तरफ सूबे के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक ने इन आदेशों को रद्द करते हुए स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया। बता दें, बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। जिन जिलों में डीएम ने स्कूल बंद कराया था, वहां के जिलाधिकारी से केके पाठक ने स्पष्टीकरण मांगा था।