बिहार के सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नं 21 स्थित एक घर में छापेमारी कर आठ युवतियों को पकड़ा है, इस दौरान मकान मालिक प्रकाश यादव सहित तीन ग्राहक को भी गिरफ्तार किया गया है। कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है साथ ही मौके से 11 हजार 460 रुपए सहित कई मोबाइल भी बरामद की गई है।मौके पर पकड़े गए ग्राहक ने बताया कि यहां पर लड़की लेकर आने पर दो-ढाई घंटे का समय मिलता है और इसके बदले में 250 रुपये चार्ज के रूप में संचालक को देना पड़ता है। बताया जाता है कि जिस मकान में यह कारोबार फल-फूल रहा था, वहां लॉज के लिए कमरे बनाए गए थे. पिछले कुछ महीनों से गोरखधंधा संचालित था।
पांच दिनों का बिहार विधानमंडल सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू
मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली की त्रिवेणीगंज वार्ड न 21 स्थित प्रकाश यादव के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके बाद टीम का गठन कर वहां छापेमारी की गई, और मौके से 8 युवतियां बरामद की गई। इस दौरान मौके से तीन ग्राहक और मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बरामद युवतियां मधेपुरा पूर्णियां और सुपौल जिले की है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।