भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कुआंड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 28 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है. चौंकाने वाली बात ये है कि यह गांजा एक वार्ड सदस्य के घर और उसके सहयोगियों के ठिकानों से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि वार्ड सदस्य समेत अन्य फरार चल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कुआंड़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 13 की सदस्य रासो देवी के घर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस को करीब 8 बोरी गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान रासो देवी के बेटे बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा और छतरलाल ततमा के नाम सामने आए.
पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर हरिपुर स्थित मुन्ना मंडल के घर दबिश दी. वहां से भी 4 बोरी गांजा (14 लाख रुपये मूल्य) बरामद किया गया. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान रासो देवी ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. बता दें कि इस दौरान पुलिस ने बिनोद ततमा की कार और बाइक को भी जब्त कर लिया.
इस मामले में पुलिस ने बिनोद ततमा, प्रमोद ततमा, छतरलाल ततमा और मुन्ना मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी रासो देवी समेत अन्य फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब अररिया पुलिस ने किसी गांजा तस्कर के घर से इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. पुलिस इस कार्रवाई को अपनी बड़ी सफलता मान रही है. यह घटना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है.
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. साथ ही पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गांजा तस्करी का जाल कितना बड़ा है और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं.
tunesharemore_vert