मोतिहारी में मादक पदार्थों के तस्करी के विरुद्ध मोतिहारी पुलिस (Motihari Police) का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा पेट्रोलियम टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामदा किया गया है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
BPSC अभ्यर्थियों का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल राज्यपाल से करेगा मुलाकात… PK ने बनाई रणनीति
बता दें कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि तेल टैंकर से भारी मात्रा में गांजा नेपाल से चलकर मोतिहारी के रास्ते जाने वाली है। जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने एक टैंकर से लगभग 5 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते से गांजा की बड़ी खेप बिहार में मोतिहारी के रास्ते लाई जा रही है। जिसके बाद DIU की टीम ने एक संदिग्ध टैंकर को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए तीनों तस्कर मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ नेपाल के रास्ते बिहार लाया जा रहा था और इसे अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है। एसपी ने आगे बताया कि पुलिस टीम इस तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।