औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर अंबा थाना की पुलिस और एसएसबी 29वीं वाहिनी काला पहाड़ की टीम ने अंबा-नबीनगर रोड स्थित एक फोटो फ्रेमिंग दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान से 17.2 किलोग्राम गांजा और 750 एमएल की बोतल में करीब 300 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इसके साथ ही पुलिस ने धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुडिला गांव निवासी विनोद शर्मा के रूप में हुई है।
अंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अंबा-नबीनगर रोड पर स्थित एक फोटो फ्रेमिंग दुकान में गांजा और शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद एसएसबी 29वीं वाहिनी काला पहाड़ के जवानों के साथ मिलकर छापेमारी की गई।
इस दौरान भारी मात्रा में गांजा और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मामले में अंबा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही