गार्गी अध्याय द्वारा Let’s Inspire Bihar के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में ‘गार्गी नारी शक्ति सम्मेलन 2024’ का आयोजन किया गया। इसमें बिहार की लगभग 200 वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है । चयनित महिलाएं शिक्षा, उद्यमिता, कला, साहित्य, समाज-सेवा, खेल-जगत्, चिकित्सा, अभिनय, नृत्य, संगीत, घरेलु उत्पीड़न के विरुद्ध न्याय दिलवाने आदि क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं। सभी चयनित महिलाएं मूल रूप से बिहार की हैं, जिनमें से अनेक भारत के विभिन्न राज्यों से सम्मिलित होने पटना आईं थीं।
हजारों की संख्या में महिलाओं ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा था। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विकास वैभव उपस्थित रहे। इस दौरान विकास वैभव ने कहा कि Let’s Inspire Bihar का लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार का निर्माण है, जिसमें नारीशक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में लगभग 1 लाख से अधिक लोग स्वैच्छिक रूप से बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़ चुके हैं। इससमें गार्गी अध्याय बिहार में विकासोन्मुखी महिलाओं का प्रमुख स्तंभ तथा मंच बन चुका है और समाज में गार्गी पाठशाला, गार्गी कला कौशल केंद्र, उत्कृष्टता सम्मान तथा अनेक माध्यमों से प्रेरणा का प्रसार कर रहा है। इस अवसर पर गार्गी लेजेंडरी अवार्ड, गार्गी ग्रैचिट्यूड अवार्ड, गार्गी अचीवर्स अवार्ड, गार्गी नोबल एडुकेटर्स अवार्ड एवं गार्गी अप्रीसिएशन अवार्ड दिए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री से अलंकृत विमल जैन, पद्मश्री से अलंकृत दुलारी देवी, पद्मश्री से अलंकृत सुधा वर्गीस, ब्रिगेडियर आशुतोष सिंह के अतिरिक्त अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । गार्गी अध्याय की चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति बाला ने सबका स्वागत करते हुए तमाम पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं का परिचय दिया। इस अवसर पर गार्गी चैप्टर की नेहा सिंह एवं शायरिन इरम ने व्यवस्था देखी और फरहा नाज़, शबनम अखौरी, दीपिका मिश्रा, नम्रता कुमारी,राहुल कुमार सिंह, बिन्नी बाला, करिश्मा सहित अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।