ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा गौनाहा में चार पुल के निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर JE विजय प्रताप सिंह ने स्थल सर्वेक्षण किया। विभाग द्वारा पहल तेज किया गया।
जेई विजय प्रताप सिंह ने दी जानकारी
सर्वेक्षण के बाद जेई विजय प्रताप सिंह ने बताया कि निर्माण होने वाले सभी पुल का फोटो के साथ डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट विभाग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के बेलवां के पश्चिम भाग में हड़बोड़ा नदी पर पुल निर्माण, मर्जदी व मरजादपुर के बीच कटहा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल निर्माण, बेलसंडी सोनवर्षा रोड में टोडा नाला, बैरिया परसा रोड में क्षतिग्रस्त पुल निर्माण को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई तेज हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बैठक में इसकी मांग की गई है। पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों काफी खुश हैं। बेलवा निवासी सिपाही राय, निशिकांत गिरी ने बताया कि कई वर्षों से उनकी लड़ाई अब सार्थक सिद्ध हो रही है। जल्द ही हम लोगों को 15 किलोमीटर दूरी तय कर कर खेत में जाने से निजात मिलेगा।