गया के कोंच जिले में बुधवार की रात को विपरीत दिशाओं से आ रही दो गाड़ियों (सफारी और बोलेरो) के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमे बोलेरो के ड्राईवर रमेश सिंह (50 वर्ष) की मौके पर हीं मौत हो गयी। जबकि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं। इस दुर्घटना में कईयों के घायल होने की भी खबर आ रही है। ये दुर्घटना अहियापुर गुरारू SH के अहियापुर नहर के पास हुई। दरअसल अहियापुर नहर पर बना पुलिया काफी संकडा है। ऐसे में वेग में आ रही दोनों गाड़ियों को जगह नहीं मिली और एक दूसरे से टकरा गयीं। मृ’त चालाक अरवल के परासी थाने अंतर्गत केरूपी बिगहा गाँव का निवासी बताया गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided