इस वक्त की बड़ी खबर गया से सामने आ रही है। जहां बम को डिफ्यूज कारण के दौरान बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में BMP के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दो में से एक जवान ने अपना एक हाथ के गवां दिया है। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
“नीतीश को है अंग्रेजी से दिक्कत, बिहार के लोगों को बनाना चाहते हैं मजदूर”
ब्लास्ट में घायल हुए दो जवान
बता दें कि पुलिस को किरानी घाट स्थित फल्गु नदी के पास बम होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद बम को डिफ्यूज करने के लिए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। बम को डिफ्यूज करते समय अचानक उसमें ब्लास्ट को गया। जिस कारण दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बलास्ट में एक जवान का हाथ उड़ जाने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बम को डिफ्यूज करते समय सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का भी कोई कदम नहीं उठाया गया था। यही कारण है कि इस तरह का हादसा हो गया। इस घटना को लेकर सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने जानकरी दी है।