लोकसभा चुनाव के पहले फेज में गया में वोटिंग चल रही है। Gaya Loksabha में सुबह 11 बजे तक 14.5 फीसदी मतदान हुआ है। लेकिन इसी बीच यहां के एक बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। यह मामला Gaya Loksabha Seat के अंतर्गत गुरुआ विधानसभा के एक बूथ का है। यहां लोगों ने वोट नहीं देने का निर्णय कर प्रदर्शन किया है।
Bihar Loksabha Election 2024 : सुबह 11 बजे तक 16.63 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा जमुई में पड़े वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुआ विधानसभा की कोलौना पंचायत सूंगारिस गांव के वार्ड नंबर-8 के मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं ने यह वोट बहिष्कार किया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया है। इनकी मांग सड़क बनवाने को लेकर है। वोट बहिष्कार करने वालों के अनुसार आजादी के बाद से ही मुख्य सड़क मार्ग से गांव तक की 1 किलोमीटर का पहुंच पथ अब तक नहीं बना है।