[Team Insider]: बेलागंज में बालू माफिया और उसके समर्थकों ने खनन निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी। बालू माफिया ने उनकी स्कॉर्पियो को घेरकर पहले उनके ड्राइवर की पिटाई की। इसके बाद खनन अधिकारी को पीटा। घटना गुरुवार देर शाम की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें खनन निरीक्षक और उनके ड्राइवर हाथ जोड़कर छोड़ने की अपील कर रहे हैं, लेकिन माफिया के गुर्गों ने उनकी नहीं सुनी। अधिकारी के साथ दो जवान थे, मगर दबंगों के सामने बेबस नजर आए।
40 हजार रिश्वत लेने का आरोप
किसी तरह जान बचाकर भागे खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे और आपबीती पुलिस के सामने रखी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेला श्रीपुर मार्ग पर दोपहर बाद एक बालू लदा ट्रक बेला की ओर जा रहा था। इस दौरान बेला की ओर से आ रही स्कार्पियो पर सवार तीन वर्दीधारी और दो अन्य लोग ने वाहन को अलावलपुर गांव के पास रोका और उससे वसूली कर निकल गए। इसकी जानकारी जब बालू के अवैध खनन से जुड़े लोगों को हुई तो वे स्कार्पियो सवार लोगों की खोज में निकल पड़े। इसी दौरान बालू माफिया के गुर्गों की खनन निरीक्षक से दरामपुर के पास मुलाकात हो गई। यहां दोनों पक्षों में पहले झड़प हुई। फिर बालू माफियाओं ने खनन निरीक्षक से वसूली के 40 हजार रुपए बैग से निकाल कर वीडियो बनाने लगे। उनकी पिटाई भी की।