[Team Insider]: आम बजट को पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महंगाई पैदा करने वाला बताया है। कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों, नौकरीपेशा वालों को लॉलीपॉप दिया गया है। कोरोना का बहाना बनाकर कमी को छुपाया गया है। इससे इस वर्ग का भला नहीं होगा।
इनकम टैक्स स्लैब भी नहीं बनाया
मांझी ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब को भी नहीं बढ़ाया गया है। नौकरी करने वाले लोगों को तो कोई फायदा नहीं मिला। यह भी कहा कि असंगठित क्षेत्र में बजट में कुछ नहीं दिया गया। मजदूरों को कुछ नहीं मिला।