फर्जी डिग्री से शिक्षक बने बिहार के चार शिक्षकों पर के के पाठक की गाज गिरी। चार शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया इसके साथ ही उन शिक्षकों से सरकारी राशी भी वसूली जाएगी। फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले टीचरों के नाम रानीगंज प्रखंड के कोहबरा विशनपुर प्राथमिक विद्यालय के संजय कुमार, नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय डूमरिया की टीचर ज्योति कुमारी, भरगामा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकपार की शिक्षिका मंजू कुमारी और भरगामा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी की टीचर प्रियंका कुमारी है। बता दें ये शिक्षक लंबे समय से सेवा में थे।
किशनगंज में ओवैसी के बिगड़े बोल, खुद को बता दिया तेजस्वी का ‘जीजा’
कई साल से नौकरी कर रहे थे शिक्षक
ये शिक्षक STET, CTET, BTET प्रमाणपत्र के सहारे कई साल से नौकरी कर रहे थे लेकिन समक्षता परीक्षा के बाद विभागीय जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इन चारों शिक्षकों के STET, CTET, BTET प्रमाणपत्र का रौल नंबर फर्जी पाये गये थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। इस मामले में डीपीओ ने संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।