बिहार बोर्ड ने सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए अब एक नया नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक अब 15 साल पुराने कोई भी सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए पांच गुना अधिक प्रोसेस शुल्क चार्ज करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 साल पुराने सर्टिफिकेट जैसे- मार्क्सशीट, सर्टिफिकेट, प्रोविजनल, माइग्रेशन या कोई अन्य प्रमाण पत्र को निकलवाने के लिए 2500 रुपये चार्ग करेगी। वही तत्काल सर्टिफिकेट के लिए भी 2500 रुपये ही देना होगा।
तत्काल के सर्टिफिकेट के लिए शुल्क
बता दें कि बिहार बोर्ड का यह निर्णय हाल में ही लिया गया था। लेकिन अब इस निर्णय को लागू कर दिया गया है। हालांकि वर्त्तमान सर्टिफिकेट निकलने के लिए केवल 500 रुपय देना होगा। वही हाल के सालों में पास छात्रों के लिए सिर्फ दो सौ रुपये ही देना होगा। यानी नहीं पांच साल पास होने के बाद 500 रुपय फीस देना होगा, वही पास होने के दस साल के पास होने के बाद 1000 रुपय देना होगा।