विरासत टैक्स और भारतीयों को लेकर गंदी रंगभेदी टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व सैम पित्रोदा के बाद कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं।अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देते तो वो भारत पर परमाणु बम से हमला करने की सोचेंगे। उनके इस बयान भाजपा नेता गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज ने कहा कि यह कांग्रेस की दोगली निति है वो पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जहां कुछ नहीं है।
बेतिया पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का सरगना किया गिरफ्तार, डीटीओ सहित कई अधिकारी भी फंसे
‘जनता नहीं करेगी अब कांग्रेस पर भरोसा‘
गिरिराज सिंह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर हो या राहुल गांधी या फिर पूरी कांग्रेस पार्टी ये सभी लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। जो पाकिस्तान आज खाने के अनाज के लिए दूसरे पर निर्भर है। उसके पास अपना कुछ नहीं बचा है उसकी तरफदारी कर रहे हैं। इनलोगों का कभी कुछ नहीं होने वाला है। जनता अब इनपर भरोसा नहीं करने वाली है।
बिहार में शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा में गड़बड़ी, थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान मिसमैच से खलबली
‘पाकिस्तान ने कुछ भी किया तो भूगोल में भी नजर नहीं आएगा‘
गिरिराज ने आगे कहा कि देश में वापस से भाजपा की सरकार आने वाली है। हमारे सरकार में जो आंख उठाकर गलत काम करेगा उसे वैसे ही उसे जवाब दिया जाएगा। हिंदुस्तान इतना ताकतवर है की यदि इसपर कोई आंख दिखाएगा तो भूगोल में नजर नहीं आएगा। यदि हमें पकिस्तान आखं दिखाता है तो उसका नामों- निशान मिटा दिया जाएगा, वो भूगोल में कहीं नजर नहीं आएगा। यह लोग कांग्रेस वाले फारुक अब्दुला की भाषा बोल रहे हैं। यह पाकिस्तान और आतंक की भाषा बोल रहे हैं।