लोकसभा चुनाव की रणभेरी का इंतजार जनता को भले ही हो लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। केंद्र में सत्ता पर बैठी भाजपा तो वैसे भी चुनावी मशीन कही जाती है। यानि उन्हें हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार पाया जाता है। पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अभी समाप्त ही हुआ है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह बंगाल पहुंच चुके हैं। तो बिहार भी भाजपा के नेताओं के निशाने से छूटा नहीं है। हालांकि यह अलग बात है कि बिहार भाजपा के नेताओं को इन दिनों अपनी पार्टी से ज्यादा I.N.D.I.A. की चिंता सता रही है। उनके बयानों में भाजपा की तैयारी से जयादा I.N.D.I.A. में फूट-टकराव की आशंकाओं के बादल अधिक बरस रहे हैं।
नित्यानंद बोले – इंडी गठबंधन है असहज
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार भाजपा के बड़े नेता नित्यानंद राय भी उन्हीं नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें I.N.D.I.A. के अंदर के माहौल की चिंता है। उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन में कोई भी पार्टी या नेता सहज महसूस नहीं कर रहा है। वहां स्वार्थ की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार चाहे जो भी कह लें लेकिन वहां सभी नेता असहज महसूस कर रहे हैं। कहा नीति और नीयत के आधार पर जब कोई गठबंधन नहीं होता है और गठबंधन का आधार सिर्फ स्वार्थ हो, कुर्सी की लालच हो, धन कमाने की नियत हो, जहां घोटाला भ्रष्टाचार तुष्टिकरण का बोलबाला हो वहां हमेशा आपस में टकराहट होती रहती है। इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर सभी दलों में खींचतान है। इसलिए कई बैठकों के बाद भी नेता का चयन नहीं हो पाया है।
गिरिराज भी उसी राह पर बढ़ रहे
एक और केंद्रीय मंत्री व बिहार भाजपा के बड़े नेता गिरिराज सिंह भी इन दिनों I.N.D.I.A. के बारे में चिंतित दिखाई दे रहे हैं। फ्लाइट में लालू यादव के साथ दिल्ली से पटना लौटे गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू यादव का कहना है कि अब तेजस्वी यादव को सीएम बनाए बिना काम नहीं चलेगा। गिरिराज सिंह का यह भी दावा है कि जदयू और राजद का मर्जर होने वाला है।