केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा PFI पर बैन जाने के बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। बिहार महागठबंधन सरकार में शामिल राजद और जेडीयू लगातार केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं । वहीं बीजेपी की भी उनके सवालों का मुहंतोड़ जवाब दे रही है । मामले ने तूल तब पकड़ ली जब राजद सुप्रीमों लालू यादव ने PFI की तरह RSS पर बैन लगाने की बात कह दी ।
RSS , PFI से ज्यादा बदतर संगठन है-लालू यादव
दरअसल बीते दिन जब PFI पर बैन के बारे में लालू यादव से से पूछ गया तो उन्होंने कहा था कि जिस तरह PFI पर बैन लगाया गया है उसी तरह नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले और भी संघठनों पर बैन लगया जाना चाहिए जिसमें RSS भी शामिल है । RSS , PFI से ज्यादा बदतर संगठन है। उनके इस बयान पर BJP की तरफ से करार जवाब दिया गया है।
गिरिराज सिंह ने किया तीखा सवाल
लालू यादव के RSS को बैन करने वाले बयान पर ऐसे तो कई बीजपी नेतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खिओं में केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया है । गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लालू यादव से एक तीखा सवाल किया है । साथ ही उनकों एक चुनौती भी दी है । गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि ‘हमे आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है,क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं? बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो।’