पाकिस्तान के पास अगर परमाणु बम है तो भारत के पास भी पटाखा नहीं है, उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है। जिसमें फारुख अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है उनके पास एटम बम है और दुर्भाग्य से वो एटम बम हम पर गिरेगा। पीटीआई-भाषा के साथ विशेष साक्षात्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोक पर दावा करते हुए कहा था कि अब पोक को बलपूर्वक कब्जा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं इसका भारत का हिस्सा बनना चाहेगा।
वाल्मीकिनगर में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की
देश के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रहे फारूक अब्दुल्ला
जिसपर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला जैसे लोगों के द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ भारत के मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है । फारूक अब्दुल्ला के इस बयान से भारत की संप्रभुता को ठेस पहुंची है।
ओबीसी वर्ग की हो रही हकमारी
कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देने पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पिछले दरवाजे से मुसलमान को आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए ओबीसी एवं पिछले के वर्ग के लोगों की हकमारी भी की जा रही है । और उक्त मुद्दे को लेकर कांग्रेस तथा राजद जैसी पार्टी की जुबान नहीं खुल रही। उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल के दिनों में मुसलमान को आरक्षण दिया गया, जो सीधे-सीधे ओबीसी वर्ग के लोगों की हकमरी की गई है। गिरिराज ने आगे कहा कि आज इन मुद्दों के सामने आने के बावजूद तेजस्वी यादव एवं लालू यादव चुप हैं इससे यह साबित होता है की बिहार में भी सियासी साजिश के तहत ओबीसी वर्ग की हकमरी करने की तैयारी की जा रही है।