पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज खत्म हो रहा है। हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के 6 विधानसभा में आज शाम के छः बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है जिसको लेकर जिसको लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पक्ष में एनडीए के कई केंद्रीय मंत्री विधायक समेत एनडीए कार्यकर्ता अलग-अलग जनसभा कर रहे हैं। लालगंज नुनु बाबू चौक स्थित एनडीए की जनसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्थानीय लालगंज विधायक संजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लोकसभा का चुनाव नही लड़ रहे हैं बल्कि आगामी 2025 की होने वाली विधान सभा चुनाव में अपने बेटा को सीएम बनाने के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं। और राजद उम्मीदवारों को बलि का बकरा बनाया गया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अति पिछड़ों की नौकरी को छीन कर लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को देना चाह रहे हैं।
राज्य के विकास के लिए हर क्षेत्र में हुआ है काम, सीएम नीतीश बोले- बगहा बनेगा राजस्व जिला
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हिंदुस्तान को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं लालू प्रसाद यादव किशनगंज कटिहार पूर्णिया जैसे हाजीपुर को भी बना देंगे। इसी लिए 24 में ही आप लोग पटकनिया दे दीजिए और नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाए।