बेगूसराय के एक सरकारी विद्यालय में एक खास समुदाय के शिक्षक द्वारा पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को हिन्दू के देवताओं को मुस्लिम और इस्लाम कह कर तालीम देना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब बच्चों द्वारा इस मामले को उजागर किया गया। बाद में स्थानीय लोगों ने स्कूल के आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन और स्कूल प्रबंधन को घंटों बंधक बना कर जमकर बबाल काटा और शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की।
पूरा मामला बेगूसराय के बछवाड़ा के हरपुर, कादरावाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बताई जा रही. यहां शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था कि हनुमान जी खुद मुस्लिम थे और नमाज़ पढ़ते थे। बच्चों ने जब घर पर यह बात बताई तो आक्रोशित लोगों ने आरोपी शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की।
बिहार के सरकारी स्कूल के टीचर नहीं पहन पाएंगे जींस–टी शर्ट, Reels बनाने पर भी लगी रोक
वहीं बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि देश में कट्टरपंथी मानसिकता के लोग दूर्गा पूजा में भी दंगा करवाना चाहते हैं. गिरिराज सिंह ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि ऐसे शिक्षकों पर शीघ्र संज्ञान लें, नहीं तो ये समाज में विद्रोह पैदा करेंगे। ऐसे में हिन्दु चुप नहीं बैठेंगे, सनातनी अब जाग गए हैं।