बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने लालू यादव के परिवार को घेरते हुए कहा कि बिहार में हर यादव बेकार है, सिवाय लालू परिवार के, जो अपने अच्छे दिन देख रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव खुद घोटालों और जंगल राज के ‘CMD’ हैं, जबकि उनका बेटा तेजस्वी यादव ‘MD’ के तौर पर काम कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि यह स्थिति ही है, जिसके कारण प्रवर्तन निदेशालय (ED) बिहार में लगातार छापेमारी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये लोग परिवारवाद की पराकाष्ठा तक पहुँच चुके हैं।” इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने लालू और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वे वोट के लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, खासकर मुसलमानों को खुश करने के लिए सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने हिन्दू समुदाय से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “अगर आप बटोगे तो कटोगे।” उनका कहना था कि अब हिन्दू समाज को एकजुट होकर धर्म के रक्षकों के रूप में सामने आना होगा।
‘RCP’ के बाद ‘DK Tax’ से गरमाई बिहार की सियासत… तेजस्वी-कांग्रेस के आरोप पर JDU ने किया पलटवार
इस दौरान गिरिराज सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ भ्रष्टाचार में लिप्त है, और अब वे अपनी पत्नी को चुनाव में प्रमोट कर रहे हैं। इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल सरकार बंगलादेशी घुसपैठियों को शरण देने का काम कर रही है, जो देश की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबसे पहले बंगलादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।