केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। गिरिराज सिंह का कहना है कि राहुल गांधी देश में गृह युद्ध का माहौल बनाना चाहते हैं, और उनके पास ऐसे कई टूल्स हैं जो इस योजना में सहायक हैं। उन्होंने कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब का हवाला देते हुए कहा कि इसमें बाबर को लेकर की गई कई बातें आपत्तिजनक हैं, जिससे देश में गलत संदेश जाता है।
लालू यादव के झांसे में मुसलमान नहीं आने वाले… हिना शहाब और ओसामा बन रहे चारा !
गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आतंकवादी घटनाओं में हो रही वृद्धि का भी जिक्र किया और कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, और ममता बनर्जी जैसे नेता चुप हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बोये पेड़ बबूल का तो आम कहां से आये। “जहां फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान से बात करेगा, वहां क्या होगा।” गिरिराज सिंह का कहना है कि इन नेताओं की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे जिहादियों का समर्थन करते हैं।