जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आज लगातार चौथे दिन भी हंगामा देखने को मिला। विधानसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया। बीजेपी विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया कि उन्हें सदन से मार्शल आउट किया गया। अब इसको लेकर रजनीति गर्म हो गई है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब जम्मू कश्मीर की सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर है।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनौती दी है कि किसी की हिम्मत नहीं है अनुच्छेद 370 को हटा दें। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भले ही जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी सरकार का समर्थन देकर अनुच्छेद 370 वापस लाने की मांग का कर रही हो, लेकिन अब भारत में कांग्रेस के पास हिम्मत नहीं है कि अनुच्छेद 370 को वापस ला दे। जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र में जो कुछ भी हो रहा है उसके जिम्मेदार कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है। सदन की कार्यवाही चल नहीं पा रही है। शुक्रवार को चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश की। उससे पहले विपक्ष के नेताओं ने उन्हें रोक दिया।
विधायकों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस बीच एक विधायक टेबल पर चढ़ गया। उधर मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान खुर्शीद जमीन पर गिर गए। उन्हें फिर बाहर निकाल दिया गया। मार्शल ने कुछ बीजेपी विधायकों को भी बाहर किया। जिसके बाद सभी भाजपा नेता वॉकआउट कर गए।