पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में एक कानून बनाया जाना चाहिए और गरीब मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा को इसमें जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड जमीन हड़पो आन्दोलन न करे। जब बंटवारे के समय लोग गये थे तब वक्फ ने इसे जबरदस्ती अपने अधिकार में ले लिया। यह जमीन हिन्दुओं की थी। उस समय कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को कानूनन इतना अधिकार दे दिया कि ‘ना खाता ना बही, जो वक्फ कहे वही सही’ जैसा नियम बन गया।
बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कई बयान दे चुके हैं. अभी हाल ही में उन्होंने मुसलमानों को वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर नसीहत दी थी। गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमानों को वक्फ बोर्ड के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि इसमें उनकी भलाई नहीं है। बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा था कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। वक्फ बोर्ड में सरकार मुस्लिम महिलाओं की भागीदार और जमीन कब्जा करने की नीति में बदलाव करने जा रही है। मुस्लिमों से अपील करते हुए गिरिराज ने कहा कि मौलाना के चक्कर में मत पड़ो, तुम्हारे हक की लड़ाई है। तुम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनोगे। वर्ना ये कभी तुम्हे बनने नहीं देंगे।
तिरुपति के प्रसाद में चर्बी, यह कल्पना से बाहर की बात… भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- इसकी जांच हो