केंद्र सरकार ने विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेगूसराय को बड़ा तोहफा दिया है। बेगूसराय में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी का एक्सटेंशन ब्रांच आज से शुरू हो गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेगूसराय में निफ्ट से बड़ी संख्या में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा। पीएम मोदी का सपना पूरा होगा।
अभी यहां 25-25 के बैच में जीविका दीदी सहित फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण और जानकारी लेने के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद अगले सत्र 2025-26 केंद्र सरकार के नियम के अनुसार आयोजित होने वाले कंपटीशन के आधार पर 125 छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा।
यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा रेप… रोहिणी आचार्य ने कहा- दूसरे राज्य की घटना पर छाती पीटते हैं
बेगूसराय में निफ्ट का खुलना फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। क्योंकि आज उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्सुक छात्र-छात्राएं काफी तेजी से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का रुख कर रहे हैं। क्योंकि इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।