केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान हटाने की मांग की है। दरअसल वो अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अपनी मांग को दोहराया। उन्होंने बिहार सरकार को सचेत करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो इसके विरोध में आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन रास्ते का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बीच में कब्रिस्तान आ रहा है इसे हटाया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह DM से मिल कर इस बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जब सड़क मार्ग से मंदिर को हटाया जा सकता है तो फिर मस्जिद या कब्रिस्तान को क्यों नहीं?
बिहार में अपराधी बेखौफ, ठेकेदार की ह’त्या कर एनएच पर फेंकी लाश
6 महीने का अल्टीमेटम
गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को 6 महीने का अल्टीमेटम दिया है। अगर 6 माह के अंदर एनएच के रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद और कब्रिस्तान को हटाया जाए वरना वो खुद आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।वो लगातार ही इस मुद्दे पर आंदोलन करने का अल्टीमेटम राज्य सरकार को देते आ रहे हैं।