केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले विपक्ष द्वारा उनकी यात्रा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल अब गिरिराज सिंह ने इसे लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी यात्रा निकाले तो ठीक, प्रशांत किशोर यात्रा करें तो ठीक है। तब किसी के पेट मे दर्द नहीं हुआ। तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर का यात्रा तो वोट के लिए और मुसलमानों को जोड़ने के लिए किया जाता है, मेरी यात्रा करने का एक ही मकसद हैं कि सनातनी एक हो। यह यात्रा धार्मिक यात्रा है, अगर एक नहीं होंगे, बंटोगे तो कटोगे।’
बता दें कि गिरिराज सिंह भागलपुर से 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करेंगे, यात्रा 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचकर समाप्त होगी। कहा जा रहा है कि इसके बाद बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी।
गिरिराज सिंह के पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि ‘बंटोगे तो कटोगे।’ इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिंदुओं को एकजुट करने की बात कही, हाल ही में RSS ने भी हिंदुओं को जाति में बंटने से मना किया था और अब उसी दिशा में गिरिराज सिंह भी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यात्रा निकालने जा रहे हैं।