मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। हालांकि उन्होंने पूरे हिंदू समाज को एकजुट करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पूर्वजों ने गलती नहीं की होती तो आज मैं भी हिंदू होता। उन्होंने कहा, हम जातियों और गोत्रों में बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वजों ने मेरे साथ बड़ी गलती की।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं किसी सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मुझे हिंदू दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा, हम जातियों और गोत्रों में बंटे हैं। उन्होंने कहा, मैं जहां जाता हूं मुझे मराठी दिखाई देते हैं, मद्रासी दिखाई देते हैं, गुजराती दिखाई देते, पंजाबी दिखाई देते, जाट दिखाई देते, गुज्जर दिखाई देते, अगड़ा दिखाई देते, पिछड़ा दिखाई देते, भूमिहार दिखाई देते, हरिजन दिखाई देते लेकिन हिंदू मुझे सिर्फ शमशान में अपने पिता का क्रियाकर्म करता दिखाई देता। किसी बेटा बेटी की शादी में दिखाई देता। किसी भजन कीर्तन में दिखाई देता। मंदिर से निकलकर हिंदू बंटा दिखाई देता है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना के कई पूजा पंडालो में माता के दर्शन किये
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू बाबा गरीब नाथ में जल चढ़ाने में दिखाई देता है। मगर जल चढ़ाने के बाद टुकड़े टुकड़े में बंटा दिखाई देता है। उन्होंने गिरिराज फैंस क्लब में नवरात्र के मौके पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम के समापन में सम्मिलित होकर ये बात कही। बताते चलें गिरिराज सिंह ने पहले मां दुर्गा की आरती की। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और हर हिंदू को अपने घर में आरती कर पूरे मोहल्ले में प्रसाद वितरित किया। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘जातियों में बंटोगे तो कटोगे। एक साथ रहोगे तो सशक्त रहोगे।’