बिहार में नीतीश कुमार को PM मटेरियल कहे जाने वाली बातें चर्चा का विषय बनी हुई है । से लेकर हार दिन एक नया बयान सामने आ ही जाता है। JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पहले ही नीतीश कुमार को PM मटेरियल बता चुके हैं। वहीं RJD के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी उन्हें मजबूत उम्मीदवार कहा है। पर इन सभी बयानों को लेकर BJP नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है।
अकेले दम पर CM नहीं बन पाते फिर PM कैसे?
गोपालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 8 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। लेकिन एकबार भी अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन सके, तो भला प्रधानमंत्री कैसे बनेगें?
नीतीश कुमार ना इधर के रहेंगे ना उधर के
बता दें कि पिछले दिनों RJD कोटे के मंत्री विरेन्द्र यादव ने कहा था कि वो भगवान की पूजा नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के लिए कर रहे हैं। इसे लेकर गिरिराज सिंह ने कहा की ये पूजा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए की जा रही है। नीतीश कुमार को बलि का बकरा बनाया जाएगा। वो ना इधर के रहेंगे ना उधर के।